in films

यह परिवार तो जाना-पहचाना है

kids are all rightयह गलती कई बार होती है. पुरुषसत्तात्मकता को कोसते हुए हम कई बार सीधे परिवार के मुखिया पुरुष को कोसने लगते हैं. जैसे उसके बदलते ही सब ठीक हो जाना है. लेकिन गलत उसका पुरुष होना नहीं, गलत वह विचार है जिसे उसका व्यक्तित्व अपने साथ ढोता है. लीसा चोलोडेंको की फ़िल्म परिवार की संरचना वही रखते हुए उसमें मुखिया पुरुष को एक महिला किरदार से बदल देती है. और इसके नतीज़े जानना बड़ा मज़ेदार है. ’द किड्स आर ऑल राइट’ ऐसे लेस्बियन जोड़े की कहानी है जो बारास्ते डोनर स्पर्म अपना परिवार बनाता है. दोनों माँओं के लिए स्पर्म डोनर एक ही अनजान व्यक्ति है. यही अनजान व्यक्ति (बच्चों का जैविक पिता) बच्चों के बुलावे पर एक दिन उनकी ज़िन्दगियों में आता है और परिवार के मान्य ढांचे में असंतुलन पैदा करता है.

सबसे ख़ास यहाँ उस परिवार को देखना है जहाँ बालिग पुरुष के न होते भी परिवार की वही सत्ता संरचना बनी रहती है. एक महिला परिवार के ढांचे से अनुपस्थित उस पुरुष की भूमिका अपने ऊपर ओढ़ लेती है. निक की भूमिका में एनेट्टे बेनिंग साल का सबसे दमदार रोल निभाती हैं और तिरछी नज़र से हम उन्हें उसी सत्ता संरचना को दूसरे छोर से निभाते देखते हैं जिसमें स्त्री हमेशा दोयम दर्जे की भूमिका में ढकेल दी जाती है. वही सत्ता संरचना जो एक पुरुष और स्त्री से मिलकर बनते परिवार में दिखाई देती है इन स्त्रियों के बीच भी मौजूद है. वही असुरक्षाएं, वही अधिकारभाव, वही अकेलापन. दूर से अपरिचित नज़र आता यह परिवार हमारा पड़ौसी है. ’द किड्स आर ऑल राइट’ हमें इस बात का और तीखा अहसास करवाती है कि बराबरी वाला समाज बनाने के लिए ज़रूरी है कि परिवार के भीतर की सत्ता संरचना को तोड़ा जाए. इसके हुए बिना बस किरदार बदल जायेंगे, कहानी वही रहनी है.

**********

साहित्यिक पत्रिका ’कथादेश’ के मार्च अंक में प्रकाशित. पोस्टर साभार : Laz Marquez की रचना.

Share on : Tweet about this on TwitterPin on PinterestEmail this to someonePrint this pageShare on Google+Share on LinkedInShare on Facebook

@ Nishant. दोस्त, ’Ctrl’ के साथ ’+’ दबाकर देखिए. शायद आकार बढ़ने से समस्या हल हो जाए.

शुभम,
इसका कोई सीधा, या कहें बना-बनाया जवाब मेरे पास नहीं. और शायद यह ’विकल्प की तलाश’ ज़्यादा व्यक्तिगत स्तर पर होनी है. याने, इसके जवाब हमें अपने व्यक्तिगत जीवन में तलाशने हैं.

मिहिर
लम्बे समय से औरतों को लेकर हो रही बहस एक ही जगह ख़त्म होती रही है – ‘परिवार का कोई विकल्प नहीं”
जब दो औरतें भी परिवार का वही पितृसत्तात्मक ढांचा अपनाएंगी तो सत्ता के समीकरण उलझेंगे ही. इस ढांचे को तोड़ने की बात तो आपने की पर कैसे, यह सवाल अधूरा है. अगर आप परिवार का नया विकल्प सुझा सकें तो बेहद ख़ुशी होगी.

पढ़ते नहीं बन रहा भाई. सफ़ेद में काले से या काले में झक सफ़ेद से लिखिए.

प्राकृतिक व्यवस्थायें वही रहती हैं।